हरारे (जिम्बाब्वे) : भारत और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को खेले गए 5वें टी20 मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया. भारत द्वारा दिए गए 168 रन के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.3 ओवर में केवल 125 के स्कोर पर आउट हो गई 42 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा जमाया.
भारत ने 42 रनों से जीता 5वां टी20I
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने संजू सैमसन (58) के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 का स्कोर बनाया. जिम्बाब्वे को जीत के लिए 168 के लक्ष्य को हासिल करना था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को 18.3 ओवर में मात्र 125 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. शिवम दुबे को भी 2 सफलता हाथ लगी.
भारत ने सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा
जिम्बाब्वे के खिलाफ 5वें मैच में मिली शानदार जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 4-1 से अफना कब्जा जमाया. भारत को पहले मैच में जिम्बाब्वे से 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए सभी चारों मैचों में जीत दर्ज की. भारत ने दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराया. तीसरे टी20 को 23 रनों से जीता. फिर चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे पर 10 विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद आखिरी टी20 मैच में 42 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज 4-1 से अपने नाम की.