नालंदा: बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में पहली बार आयोजितएशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप भारतीय महिला टीम ने जीत ली है. उसने फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी चीन को 1-0 से हराया. भारत की तेज तर्रार खिलाड़ी दीपिका ने तीसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में गोल करके महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी फाइनल में चीन के खिलाफ भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई. हालांकि, पेनल्टी कॉर्नर के असफल प्रयास के बाद दीपिका ने रिवर्स हिट से गोल किया. यह टूर्नामेंट का उनका 11वां गोल रहा.
पहले हॉफ में दोनों टीम नहीं कर पाई गोल: चीन ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया है और भारत को कोई गोल नहीं करने दिया. पहले हाफ में भारत को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले, जबकि चीन को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. हालांकि, दोनों ही टीमें इसे भुनाने में असफल रहीं और पहला हॉफ गोल रहित छूटा.
दर्शकों ने खूब तिरंगा लहराया : बता दें कि, एशियाई महिला हॉकी चैंपिनशीप के फाइनल मुकाबले में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम दर्शकों से मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले ही फुल हो गया. इस दौरान दर्शकों ने जमकर तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय श्री राम के नार लगाए. दर्शकों ने भी जमकर भारतीय खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया.
केन्द्रीय मंत्री सहित कई लोग पहुंचे : मुकाबले को देखने के लिए कोरिया, जापान और मलेशिया की टीम दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया. फाइनल मुकाबले में दोनों देशों की खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर गोल दागने के लिए जद्दोजहद करती नजर आई. हालांकि जीत भारत के हाथ लगी. इस मौके केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बिहार के जल संसाधन सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के अलावा हजारों की संख्या समर्थक मौजूद थे.