भारत ने 5वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को 42 रनों से मात दी. भारत द्वारा दिए गए 168 रन के टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 18.3 ओवर में 125 के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. शिवम दुबे को भी 2 सफलता हाथ लगी.
भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया, मुकेश कुमार ने झटके 4 विकेट - IND vs ZIM 5th T20I - IND VS ZIM 5TH T20I
Published : Jul 14, 2024, 3:55 PM IST
|Updated : Jul 14, 2024, 7:57 PM IST
हरारे (जिम्बाब्वे) :भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20I सीरीज के आखिरी में भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 4-1 से अपना कब्जा जमाया. वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को सीरीज में पहले मैच में जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी चारों मैच में शानदार जीत दर्ज की. पूरी सीरीज में भारत की इस युवा टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया.
LIVE FEED
IND vs ZIM Live Updates : भारत ने 42 रनों से जीता मैच
IND vs ZIM Live Updates : 18वें ओवर में जिम्बाब्वे को लगा 8वां झटका
भारत के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर ब्रैंडन मावुता (4) को पवेलियन की राह दिखाई. 18 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (122/8)
IND vs ZIM Live Updates : सिकंदर रजा रन आउट होकर लौटे पवेलियन
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा (8) 14वें ओवर की चौथी गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. शिवम दुबे ने डायरेक्ट थ्रो से उनकी पारी को समाप्त किया.
IND vs ZIM Live Updates : 13वें ओवर में जिम्बाब्वे को लगा चौथा झटका
भारत के तेज गेंदबाज शिवम दुबे ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर डायोन मायर्स को 34 रन के निजी स्कोर पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (86/4)
IND vs ZIM Live Updates : 10 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर (69/3)
भारत द्वारा दिए गए 168 रन के टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे ने 10 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं. डायोन मायर्स (25) और सिकंदर रजा (2) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. जिम्बाब्वे को अब जीत के लिए 60 गेंद में 99 रन चाहिए.
IND vs ZIM Live Updates : 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (167/6)
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं. भारत की ओर से टॉप स्कोरर दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. शिवम दुबे ने 26 और रियान पराग ने भी बल्ले से 22 रनों का योगदान दिया. वहीं, जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी को सबसे ज्यादा दो सफलता हाथ लगी. जिम्बाब्वे और अब आखिरी टी20 मैच को जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 168 के टारगेट को हासिल करना है.
IND vs ZIM Live Updates : भारत को लगा 5वां झटका, संजू सैमसन आउट
जिम्बाब्वे के स्टार तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन को 58 रन के निजी स्कोर पर तडिवनाशे मरुमनि के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर (137/5)
IND vs ZIM Live Updates : संजू सैमसन ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने 39 गेंद का सामना करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में सैमसन अब तक 4 गगनचुंबी छक्के जड़ चुके हैं.
IND vs ZIM Live Updates : 15वें ओवर में रियान पराग 22 रन बनाकर आउट
जिम्बाब्वे के स्पिन गेंदबाज ब्रैंडन मावुता ने 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर रियान पराग को 22 रन के निजी स्कोर पर रिचर्ड नगारवा के हाथों कैच आउट कराया. 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर (113/4)
IND vs ZIM Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (75/3)
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन (19) और रियान पराग (14) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इन दोनों के ऊपर भारत के स्कोर को 170+ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है.
IND vs ZIM Live Updates : 5वें ओवर में शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट
जिम्बाब्वे के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत के कप्तान शुभमन गिल को 13 रन के निजी स्कोर पर सिकंदर रजा के हाथों कैच आउट कराया. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर (40/3)
IND vs ZIM Live Updates : चौथे ओवर में भारत को लगा दूसरा झटका
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (14) को विकेट के पीछे क्लाइव मडांडे के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर (38/2)
IND vs ZIM Live Updates : जायसवाल 12 रन बनाकर आउट
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर भारत को पहला झटका दे दिया. रजा ने यशस्वी जायसवाल (12) को क्लीन बोल्ड किया. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (15/1)
IND vs ZIM Live Updates : भारत की प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार
IND vs ZIM Live Updates : जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11
वेस्ली मधेवेरे, तडिवनाशे मरुमनि, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी
IND vs ZIM Live Updates : जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.