दुबई:भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच के दौरान बड़ा झटका लगा है. यह झटका भारत को तब लगा जब टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पैर में समस्या के चलते मैदान से बाहर हो गए. वह नई गेंद के साथ सिर्फ 3 ओवर डालकर मैदान से बाहर चल गए.
शमी पैर में समस्या के बाद मैदान से हुए बाहर
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के लिए नई गेंद से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की, जबकि पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और इमाम उल हक ने पारी की शुरुआत की थी. इस मैच में शमी अब तक 3 ओवर डाल पाए हैं. उन्होंने अपनी 18 बॉल में 13 रन दिए.
जब वह अपना तीसरा ओवर डाल रहे थे, तब उनके दाएं पैर की एड़ी में कुछ दिक्कत हुई. इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने शमी की परेशानी का जायजा लिया. इसके बाद शमी तीसरा ओवर पूरा करके मैदान के बाहर चले गए.