नई दिल्ली:आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज यानि 6 अक्टूबर (रविवार) को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से दुबई में होने वाला है. इस मैच में भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं, पाकिस्तान की कप्तानी फातिमा सना करती हुई नजर आएंगी. इस मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा, जबकि मैच की पहली गेंद 3:30 पर डाली जाएगी.
इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी. भारतीय टीम इस मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हारकर आ रही है तो वहीं, पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को 31 रनों से हराकर आ रही है. हम आपको मैच से पहले पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं.
भारत- पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 15 टी20 मैच ही खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम सिर्फ 3 मैच जीत पाई हैं. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है.