नई दिल्ल: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की होम सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. जिसके लिए न्यूजीलैंड अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है. इस स्क्वाड में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन का भी नाम शामिल है. लेकिन वह चोट के कारण टीम के साथ भारत के दौरे पर नहीं आएंगे. जिसकी वजह से उन का भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है.
चयनकर्ता ने विलियमसन की चोट पर क्या कहा? न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार को मीडिया रिलीज में कहा कि, 'दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन को न्यूजीलैंड टीम में शामिल होने से पहले रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा.' न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता सैम वेल्स का कहना है कि, 'उन्हें बताया गया कि विलियमसन के चोट को बढ़ने से रोकने के लिए उन्हें आराम देने और रिहैबिलिटेशन के तहत रखेने की जरूरत है.'
उन्हों ने यह भी कहा कि, 'हमें उम्मीद है कि अगर रिहैबिलिटेशन के तहत केन ठीक हो जाते है तो वह दौरे के आखिरी हिस्से के लिए उपलब्ध होंगे'. वेल्स ने आगे कहा, 'हालांकि दौरे की शुरुआत से केन का उपलब्ध न होना निराशाजनक है, लेकिन इससे किसी और को महत्वपूर्ण सीरीज में भूमिका निभाने का मौका मिलता है.'
टेस्ट में भारत के खिलाफ विलियमसन के आंकड़े विलियमसन का भारत के खिलाफ शानदार आंकड़े रहे है. उन्होंने भारत के खिलाफ 13 रेड-बॉल मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 37.87 की औसत से 871 रन बनाए हैं. उन्होंने मेन इन ब्लू के खिलाफ खेली गई 24 पारियों में दो शतक और पांच अर्धशतक भी बनाए हैं.
केन की जगह मार्क चैपमैन जाएंगे भारत टीम प्रबंधन ने केन की जगह मार्क चैपमैन को बुलाया है. चैपमैन का प्रथम श्रेणी में औसत 41.9 है. इस के अलावा ब्रेसवेल पहले टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा होंगे लेकिन उसके बाद वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट आएंगे. उनकी जगह लेग स्पिनर ईश सोढ़ी लेंगे.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 1 नवंबर से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारत टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओरुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग.