नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इस का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन बारिश की वजह से मैच अभी तक शुरू नहीं हो सका है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की दहलीज पर खड़े है.
रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
रोहित शर्मा की टीम ने कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट को सिर्फ दो दिन में जीत करके इतिहास रच दिया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में उनके सामने कई रिकॉर्ड होंगे. कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने पिछले टेस्ट में लगातार दो छक्कों के साथ अपनी पारी की शुरुआत की थी, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ चार छक्कों की जरूरत है.
37 वर्षीय रोहित ने अब तक 61 मैचों में 87 छक्के लगा चुके हैं और वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के 90 छक्कों से सिर्फ तीन छक्के पीछे हैं, जो वर्तमान में टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड रखते हैं. अपने हालिया फॉर्म और बल्लेबाजी में आक्रामक स्वभाव को देखते हुए, रोहित को इस मुकाम तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और अगर मौसम ने साथ दिया तो वह पहले टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे.