नई दिल्ली :भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले का पहला ही दिन बारिश से धुल गया है. आज खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बेंगलुरु में काफी बारिश देखने को मिली और देर तक नहीं रुकी, जिसकी वजह से खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरे, यहां तक कि टॉस भी नहीं हो सका.
बारिश की वजह से पहला दिन रद्द होने पर अगर अगले दिन भी बारिश नहीं होती है तो मैच 4 दिन का ही खेला जाएगा. दूसरे दिन सुबह 08:45 बजे टॉस होगा और खेल सुबह 09:15 बजे शुरू होगा. ऐसे में फैंस को उम्मीद रहेगी कि चेन्नई में गुरुवार को बारिश न देखने को मिले.
हालांकि, एक्यूवेदर के अनुसार अगले दिनों में बारिश की संभावना है ऐसे में अगर अगले दिन भी बारिश देखने को मिलती है तो इस मैच के परिणाम निकलने की उम्मीद काफी कम हो जाएगी. दूसरे दिन अगर पूरे दिन का खेल होता है तो पहले दिन की भरपाई के लिए मैच का समय 5.30 तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में बारिश से प्रभावित मैच में मात्र 2 दिन में परिणाम निकाल लिया था.
बता दें, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी शानदार है. बारिश रुकने के 15 मिनट बाद ही मैच को शुरू किया जा सकता है ऐसे में कानपुर टेस्ट की तरह बारिश न होने पर भी मैच में मैदान को सुखाने लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पडेगा. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बारिश रुकने के बाद भी एक दिन तक मैच को शुरू नहीं किया जा सका था.
ऐसे में फैंस को इस तरह की कोई असुविधा यहां देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि चिन्नस्वामी में दुनिया का शानदार ड्रेनेज सिस्टम है.