दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत बनाम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप और टी20I हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, जानिए कौन किस-पर भारी ? - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

India vs England Head to Head Records : भारत और इंग्लैंड के बीच आज रात 8 बजे से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल-2 खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले जानिए दोनों टीमों के टी20 वर्ल्ड कप और टी20 इंटरनेशनल के हेड टू हेड रिकॉर्डस. पढे़ं पूरी खबर.

rohit sharma and jos buttler
रोहित शर्मा और जोस बटलर (ANI and AP Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 4:30 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 7:07 PM IST

जॉर्जटाउन (गुयाना) : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक अजेय टीम इंडिया आज दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी.

भारत 11 साल से नहीं जीता आईसीसी खिताब
भारत ने 2007 में टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण को जीतने के बाद से कोई टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जीता था, जहां एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. जबकि, गत चैंपियन अपनी उम्मीदों पर कायम हैं और लगातार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली पहली पुरुष टीम बनने की उम्मीद कर रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में भारत की हार
भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मुकाबला 19 महीने पहले एडिलेड में हुआ था, जब जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के बीच शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने जीत हासिल करते हुए अपना दूसरा खिताब जीता था. दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमें 2022 की तरह ही गुरुवार को गुयाना में दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों का सफर
टीम इंडिया ने मेगा इवेंट में अब तक जितने भी मैच खेले हैं, उनमें जीत हासिल की है. केवल कनाडा के खिलाफ बारिश के कारण लॉडरहिल में खेला जाने वाला रद्द हुआ था. दूसरी ओर, इंग्लैंड का टूर्नामेंट में सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है, जिसमें धमाकेदार जीत और अप्रत्याशित हार शामिल हैं. उसने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है.

टी20 वर्ल्ड कप और टी20I में दोनों टीमों के आंकड़े
भारत और इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार आमने-सामने हुए हैं. इस दौरान दोनों टीमों को 2-2 बार जीत हासिल हुई है. वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. जिनमें भारत ने 12 बार जीत दर्ज की है. वहीं, 11 बार इंग्लैंड की जीत हुई हैं. दोनों के बीच के रोमांचक आंकड़े दर्शाते हैं कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड :-

  • कुल मैच - 4
  • भारत जीता - 2
  • इंग्लैंड जीता - 2

भारत बनाम इंग्लैंड टी20I में आमने-सामने

  • कुल मैच - 23
  • भारत जीता - 12
  • इंग्लैंड जीता - 11

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 27, 2024, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details