नई दिल्ली:इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रवि बोपारा ने इतिहास रच दिया है. वह एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं. 39 साल के इस ऑलराउंडर ने हांगकांग इंटरनेशनल सिक्सेस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ यह खास सफलता हासिल की है. भारतीय टीम की ओर से पारी का चौथा ओवर पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने डाला, जिसमें रवि बोपारा काफी आक्रामक नजर आए. उन्होंने पहली 5 गेंदों पर 5 बेहतरीन छक्के लगाए. फिर उथप्पा की अगली गेंद वाइड हो गई. इसके बाद आखिरी गेंद पर भी बोपारा ने गगनचुंबी छक्का जड़कर इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज करा लिया.
रवि बोपारा ने सिर्फ 14 गेंदों में बनाए 53 रन
इस मैच के दौरान रवि बोपारा भारत के खिलाफ काफी आक्रामक दिखे. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने केवल 14 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 378.57 की स्ट्राइक रेट से 53 रन (रिटायर्ड हर्ट) बनाने में सफल रहे. इसमें उन्होंने 8 बेहतरीन छक्के लगाए. बोपारा के अलावा पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर समित पटेल ने भी भारत के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने ओपनिंग करते हुए कुल 18 गेंदों का सामना किया. इस बीच उन्होंने 283.33 के स्ट्राइक रेट से 51 रन (रिटायर्ड हर्ट) का योगदान दिया. पटेल ने अपनी इस बेहतरीन पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए.