कानपुर :भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर को कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. इस पूरे मैच को अच्छे से संपन्न कराने के लिए इस बार कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. कानपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां पिच और ग्राउंड को पूरी तरह से कवर करने के लिए विशेष कवर का इंतजाम किया गया है तो वहीं दूसरी ओर पहली बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में रिवर्स-45 कैमरा स्टैंड का प्रयोग किया जा रहा है. इस कैमरे की मदद से मैच को रिवर्स-45 एंगल पर कवरेज किया जा सकेगा.
ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि, 27 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां काफी जोरो शोरो पर चल रही है. पूरा ग्रीनपार्क स्टेडियम दुल्हन की तरह सज चुका है. यह मैच एक ऐतिहासिक मैच होगा और इस मैच के बाद कानपुर के इस ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम को और अंतरराष्ट्रीय मैच दिलाने के लिए भी कवायद की जाएगी.
बारिश को लेकर दिल्ली से मंगाए गए विशेष कवर
बता दे कि, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए स्टेडियम को कवर करने के लिए दिल्ली से खास कवर भी मंगवाए गए हैं ताकि मैदान को बचाया जा सके. इसके साथ ही मैदान को सुखाने के लिए मशीन का इंतजाम भी किया गया है. वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि हम आशा करते हैं कि मैच के दौरान बारिश न हो. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है की बारिश नहीं होगी हालांकि अगर बारिश होती भी है तो इसको लेकर भी हम पूरी तरह से तैयार हैं. क्योंकि बारिश से निपटने के लिए यहां पर सारे इंतजाम किए गए हैं. ड्रेन सिस्टम को भी दुरुस्त कर दिया गया है. वहीं, हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.
स्कूली बच्चे निशुल्क लेंगे मैच का आनंद
वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि, भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच का आनंद स्कूली बच्चे निशुल्क ले सकेंगे. इसको लेकर भी हमारे द्वारा तैयारी की जा चुकी है. जो भी स्कूल अपने यहां के बच्चों को इस मैच को निशुल्क दिखाना चाहते हैं वह संपर्क कर सकते हैं उन्हें निशुल्क इस मैच को दिखाया जाएगा. वही ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहली बार मूक बधिर बच्चों को भी फ्री में मैच दिखाया जाएगा. इसके लिए मैच का कोई एक दिन निर्धारित किया जाएगा. इसके लिए भी तैयारी की गई है.