दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट पर बारिश का साया, कानपुर स्टेडियम में किए जा रहे विशेष इंतजाम - IND vs BAN 2nd Test - IND VS BAN 2ND TEST

IND vs BAN 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. जिसे लेकर मैदान पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. कानुपर स्टेडियम में चल रही तैयारियों को लेकर वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. पढे़ं पूरी खबर.

india vs bangladesh second test
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट (Media Cell Commissionerate Police)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 19, 2024, 4:07 PM IST

कानपुर :भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर को कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसको लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. इस पूरे मैच को अच्छे से संपन्न कराने के लिए इस बार कई विशेष इंतजाम किए गए हैं. कानपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते जहां पिच और ग्राउंड को पूरी तरह से कवर करने के लिए विशेष कवर का इंतजाम किया गया है तो वहीं दूसरी ओर पहली बार ग्रीन पार्क स्टेडियम में रिवर्स-45 कैमरा स्टैंड का प्रयोग किया जा रहा है. इस कैमरे की मदद से मैच को रिवर्स-45 एंगल पर कवरेज किया जा सकेगा.

कानपुर स्टेडियम वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर से ईटीवी भारत की खास बातचीत (ETV Bharat)

ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि, 27 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां काफी जोरो शोरो पर चल रही है. पूरा ग्रीनपार्क स्टेडियम दुल्हन की तरह सज चुका है. यह मैच एक ऐतिहासिक मैच होगा और इस मैच के बाद कानपुर के इस ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम को और अंतरराष्ट्रीय मैच दिलाने के लिए भी कवायद की जाएगी.

बारिश को लेकर दिल्ली से मंगाए गए विशेष कवर
बता दे कि, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश को देखते हुए स्टेडियम को कवर करने के लिए दिल्ली से खास कवर भी मंगवाए गए हैं ताकि मैदान को बचाया जा सके. इसके साथ ही मैदान को सुखाने के लिए मशीन का इंतजाम भी किया गया है. वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि हम आशा करते हैं कि मैच के दौरान बारिश न हो. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है की बारिश नहीं होगी हालांकि अगर बारिश होती भी है तो इसको लेकर भी हम पूरी तरह से तैयार हैं. क्योंकि बारिश से निपटने के लिए यहां पर सारे इंतजाम किए गए हैं. ड्रेन सिस्टम को भी दुरुस्त कर दिया गया है. वहीं, हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

स्कूली बच्चे निशुल्क लेंगे मैच का आनंद
वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि, भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच का आनंद स्कूली बच्चे निशुल्क ले सकेंगे. इसको लेकर भी हमारे द्वारा तैयारी की जा चुकी है. जो भी स्कूल अपने यहां के बच्चों को इस मैच को निशुल्क दिखाना चाहते हैं वह संपर्क कर सकते हैं उन्हें निशुल्क इस मैच को दिखाया जाएगा. वही ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहली बार मूक बधिर बच्चों को भी फ्री में मैच दिखाया जाएगा. इसके लिए मैच का कोई एक दिन निर्धारित किया जाएगा. इसके लिए भी तैयारी की गई है.

ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर (Media Cell Commissionerate Police)

टिकटों के रेट हुए फाइनल
भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर मंगलवार की शाम 6 बजे से ऑनलाइन टिक की बिक्री शुरू हो गई है. पवेलियन बालकनी की बात की जाए तो इसके एक दिन के टिकट की कीमत ₹1500 है और 5 दिन के लिए इसकी कीमत ₹6000 है. वही, पवेलियन ग्राउंड का भी यही रेट है. पवेलियन बालकनी-ए का ₹2000 प्रतिदिन का टिकट है और पूरे मैच का ₹6000 का टिकट है. इसके साथ ही डायरेक्टरेट पवेलियन बॉक्स और वीआईपी पवेलियन का प्रतिदिन का ₹5000 का टिकट है और पूरे मैच का ₹20000 का टिकट है.

मंगलवार को बुक माई शो की ओर से पहले दिन 6 दीर्घाओं की टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है. इसमें सबसे कम 200 रुपये वाली बी-गर्ल्स,1000 वाली ई-पब्लिक व बी-जनरल, 6000रुपये वाली ए-बालकनी और पवेलियन बालकनी व ग्राउंड वही ₹8000 वाली वीआईपी पवेलियन दीर्घाओ को शामिल किया गया है.

इस कैमरे से पहली बार 45 एंगल पर किया जाएगा कवरेज
27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पहली बार रिवर्स-45 कैमरा स्टैंड का प्रयोग किया जाएगा. इस कैमरे की मदद से रिवर्स-45 एंगल पर कवरेज किया जाएगा. इससे जो दर्शक टीवी पर मैच देख रहे होंगे उन्हें घर बैठे ही इस मैच का एक अलग ही आनंद और नजारा देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इस मैच को 50 से अधिक कैमरो की मदद से लाइव प्रसारण करने की भी तैयारी की गई है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर
ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी खास इंतजाम किए गए हैं. पूरे ग्रीनपार्क स्टेडियम को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा जाएगा. इसके साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके इसके लिए उन्हें पास जारी किए जाएंगे.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details