नई दिल्ली: बॉक्सिंग डे टेस्ट गुरुवार से शुरू हो रहा है, जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार जंग देखने को मिलने वाली है. उससे पहले भारत के अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइन-अप को लेकर बड़ा सवाल उठाते हुए चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज मिलकर 20 विकेट लेने के लिए पर्याप्त नहीं है.
पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि, 'मेरा सबसे बड़ा सवाल और थोड़ी चिंता का कारण भारतीय गेंदबाजी का कमजोर दिखना है. ऑस्ट्रेलिया में हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप की तिकड़ी ने मिलकर सिर्फ 10 विकेट ले पाई है. जसप्रीत बुमराह के 21 विकेट और मोहम्मद सिराज के 13 विकेट को छोड़कर बाकी भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप कमजोर नजर आ रही है. आपकी गेंदबाजी में कमजोरी है. आप नीतीश को नहीं हटा सकते, आप जडेजा को नहीं हटा सकते, तो टीम संयोजन क्या होगा? अश्विन ने संन्यास ले लिया है. दो स्पिनर मेलबर्न में नहीं खेलेंगे तो, आप गेंदबाजी को कैसे मजबूत करेंगे'.