महिला एशिया कप का नया शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान की टीम - Asia Cup Schedule
Ind vs Pak Womens Cricket : एशियन क्रिकेट काउंसिल ने 19 जुलाई से शुरू होने वाले एशिया कप के शेड्यूल को अपडेट किया है. अब इसमें भारत-पाकिस्तान मैच की तारीखों में बदलाव किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :महिला टी20 एशिया कप 2024 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल में बदलाव किया है इससे भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में भी बदलाव हुआ है. नए शेड्यूल के मुताबिक यह मुकाबला टूर्नामेंट के पहले दिन 19 जुलाई को खेला जाएगा.
महिला टी20 एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई को प्राइम टाइम स्लॉट में भारत और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मुकाबले से होगा. हालांकि. दोनों टीमों के बीच दिन का यह दूसरा मैच होगा. इससे पहले दिन में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और नेपाल के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 8 टीमों के टूर्नामेंट में यूएई और नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका समेत बांग्लादेश, मलेशिया और थाईलैंड को रखा गया है. एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा तैयार ने जो नया कार्यक्रम तैयार किया है उसके अनुसार, प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. दोनों सेमीफाइनल 26 जुलाई को खेला जाएंगे, जबकि फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा. अपने अन्य मैचों में, भारत 21 जुलाई को यूएई और 23 जुलाई को नेपाल से खेलेगा.