दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला, जानें फ्री में कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव मैच ? - INDIA VS PAKISTAN LIVE STREAMING

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें शनिवार को ACC पुरुष T20 इमर्जिंग एशिया कप में आमने-सामने होंगे. इस खबर में जानें मैच की सभी डिटेल्स.

india vs pakistan free live streaming
भारत बनाम पाकिस्तान फ्री लाइव स्ट्रीमिंग (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 19, 2024, 2:46 PM IST

मस्कट (ओमान) :भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों देशों की उभरती प्रतिभाएं शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 को मस्कट के ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में चल रहे ACC पुरुष T20 इमर्जिंग एशिया कप में एक दूसरे से भिड़ेंगी.

भारत-पाकिस्तान आज आमने-सामने
दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेंगी. भारत A की टीम में कम से कम चार खिलाड़ी हैं जो पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जैसे कप्तान तिलक वर्मा, राहुल चाहर, आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर.

इन 4 खिलाड़ियों के अलावा, टीम में ऐसे नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी छाप छोड़ी है और अब वे भारत की सीनियर टीम में चयन के लिए तैयार हैं.

कांटे के मैच की उम्मीद
दूसरी ओर, पाकिस्तान शाहीन्स की अगुआई विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस करेंगे, जिन्होंने 2022 टी20 विश्व कप में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. शाहनवाज दहानी, हैदर अली, मोहम्मद अब्बास अफरीदी और जमान खान भी इसमें शामिल होंगे, जो पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप में आज होने वाले भारत ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स मुकाबले की सभी डिटेल्स :-

  • भारत ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच किस समय शुरू होगा ?
    भारत ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से शुरू होगा.
  • भारत में भारत ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
    भारत ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच को भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
  • कौन सा टीवी चैनल भारत में भारत ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच का प्रसारण करेगा ?
    भारत ए बनाम पाकिस्तान शाहीन्स एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग एशिया कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

भारत ए टीम : तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, अनुज रावत (विकेटकीपर), साई किशोर, रितिक शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज, आकिब खान, रसिक सलाम.

पाकिस्तान शाहीन्स टीम : मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details