नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 दिसंबर यानी रविवार से गुजरात के वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली है. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी.
भारत-वेस्टइंडीज महिला टीम हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों ने वनडे में 26 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज ने 5 बार जीत दर्ज की है. भारत ने 2013 से दोनों के बीच खेले गए पिछले 9 वनडे मुकाबलों में से 8 जीते हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की एकमात्र जीत नवंबर 2019 में आई थी, जब वह आखिरी बार वनडे वनडे मैच भारत के साथ खेले थे. देशों के बीच सबसे हालिया वनडे मैच 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान हुआ था, जिसमें भारत विजयी हुआ था.
कब और कहां किस समय खेले जाएंगे सभी मैच
इस सीरीज का पहला मैच 22 दिसंबर को, दूसरा मैच 24 दिसंबर को और अंतिम व तीसरा मैच 27 दिसंबर को होगा. ये सभी मैच गुजरात के वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले हैं. इन तीनों मैचों की वनडे सीरीज के पहले और दूसरे मैच की टाइमिंग भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 रहेगी, जबकि तीसरा और अंतिम मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.