दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-वेस्टइंडीज में कब, कहां और किस समय खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स और संभावित प्लेइंग-11 - IND W VS WI W 1ST ODI MATCH PREVIEW

भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच रविवार को होगा.

Indian captain Harmanpreet Kaur and West Indies captain Hayley Matthews
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 16 hours ago

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 दिसंबर यानी रविवार से गुजरात के वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली है. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी.

भारत-वेस्टइंडीज महिला टीम हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों ने वनडे में 26 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज ने 5 बार जीत दर्ज की है. भारत ने 2013 से दोनों के बीच खेले गए पिछले 9 वनडे मुकाबलों में से 8 जीते हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की एकमात्र जीत नवंबर 2019 में आई थी, जब वह आखिरी बार वनडे वनडे मैच भारत के साथ खेले थे. देशों के बीच सबसे हालिया वनडे मैच 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान हुआ था, जिसमें भारत विजयी हुआ था.

कब और कहां किस समय खेले जाएंगे सभी मैच
इस सीरीज का पहला मैच 22 दिसंबर को, दूसरा मैच 24 दिसंबर को और अंतिम व तीसरा मैच 27 दिसंबर को होगा. ये सभी मैच गुजरात के वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले हैं. इन तीनों मैचों की वनडे सीरीज के पहले और दूसरे मैच की टाइमिंग भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 रहेगी, जबकि तीसरा और अंतिम मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11

भारत -हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर.

वेस्टइंडीज - हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेने, डींड्रा डोटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरु, करिश्मा रामहरैक, राशादा विलियम्स.

ये खबर भी पढ़ें :स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेलकर तोड़े 5 विश्व रिकॉर्ड, जानिए किस भारतीय दिग्गज को छोड़ा पीछे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details