दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

करो या मरो वाले मुकाबले में भारत-दक्षिण अफ्रीका की होगी टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े - IND W vs SA W T20 - IND W VS SA W T20

India Women vs South Africa Women Match Preview: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच आज खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत के लिए जीत बहुत जरूरी है. तो इस मैच से पहले हम आपके पिच रिपोर्ट हेड टू हेड समेत मैच से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में बताने वाले हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 12:20 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेलने वाली है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका को 12 रनों से हराया था. अब भारत के लिए ये करो या मरो वाला मैच होने वाला है. अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत जाती है तो वो सीरीज में बनी रहेगी, दक्षिण अफ्रीका को अगर इस मुकाबले में जीत मिलती है तो वो इस टी20 सीरीज को जीत जाएगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच आज यानि 7 जुलाई (रविवार) शाम 7.00 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में लौरा वोल्वार्ड्ट दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करती हुए नजर आएंगी. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में जीत के साथ सीरीज में धमाकेदार वापसी करना चाहेंगी. इस मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज पर निगाहें रहने वाली हैं.

दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने 9 मैच अपने नाम किए हैं तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल कर पाई है.इस दोनों टीमों ने भारत में कुल 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को 5 और दक्षिण अफ्रीका ने 4 मैचों में जीत मिली है.

पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जीता है. लेकिन इस पिच पर बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं. तो वहीं तेज गेंदबाजों को पुरानी गेंद के साथ मदद मिल सकती है. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 189 रन बनाए और भारत ने दूसरी पारी में 177 रन बनाए. ऐसे में ये पिच रनों से भरपूर है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 164 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 150 है.

IND W vs SA W की संभावित प्लेइंग -11

भारत:हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेट कीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , दीप्ति शर्मा, राधा यादव, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजाने काप्प, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता (विकेट कीपर), क्लो ट्रायोन, तुमी सेखुखुने, मसाबाता क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका.

ये खबर भी पढ़ें :महिला टी20 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर के हाथों में कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details