नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेलने वाली है. इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका को 12 रनों से हराया था. अब भारत के लिए ये करो या मरो वाला मैच होने वाला है. अगर टीम इंडिया इस मैच में जीत जाती है तो वो सीरीज में बनी रहेगी, दक्षिण अफ्रीका को अगर इस मुकाबले में जीत मिलती है तो वो इस टी20 सीरीज को जीत जाएगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच आज यानि 7 जुलाई (रविवार) शाम 7.00 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में लौरा वोल्वार्ड्ट दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करती हुए नजर आएंगी. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में जीत के साथ सीरीज में धमाकेदार वापसी करना चाहेंगी. इस मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज पर निगाहें रहने वाली हैं.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच हुए हैं, जिसमें से भारत ने 9 मैच अपने नाम किए हैं तो वहीं, दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल कर पाई है.इस दोनों टीमों ने भारत में कुल 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान भारत को 5 और दक्षिण अफ्रीका ने 4 मैचों में जीत मिली है.