दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय महिला टीम ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, जेमिमा रोड्रिगेज ने ठोका करियर का पहला शतक - IND W VS IRE W 2ND ODI

आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. इस मैच में जेमिमा ने शतक लगाया है.

IND W vs IRE W 2nd ODI
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 12, 2025, 3:31 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 4:43 PM IST

राजकोट (गुजरात) :जेमिमा रोड्रिग्स के पहले शतक और कप्तान स्मृति मंधाना, प्रतीक रावला और हरलीन देओल के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में अपना सर्वोच्च टीम स्कोर 370/5 दर्ज कर लिया है. भारतीय महिला टीम ने यह कारनामा रविवार यानी 12 जनवरी, 2025 को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड महिलाओं के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान हासिल किया है.

भारतीय महिला टीम ने बनाया सबसे बड़ा वनडे स्कोर
भारत ने राजकोट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया. उन्होंने अपना अब तक का सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाया, जो पिछले सर्वश्रेष्ठ 358 रन को पार कर गया, जो आयरलैंड के खिलाफ ही बनाया गया था. अब टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल 370 हो गया है.

जेमिमा ने लगाया अपने करियर का पहला शतक
भारत के दो सलामी बैटर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मात्र 19 ओवरों में 156 रनों की साझेदारी करके टीम को आगे बढ़ाया. स्मृति 73 और प्रतिका 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद हरलीन देओल ने 89 रनों की पारी खेली. जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार पारी खेली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने 91 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रनों की पारी खेली.

हरमनप्रीत कौर के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
इस पारी के दौरान जेमिमा ने महिला वनडे क्रिकेट में सिर्फ 40 पारियों में 1,000 रन पूरे किए है. जेमिमा का शतक वनडे में किसी भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक भी है, जिसने 90 गेंदों में शतक पूरा किया. उल्लेखनीय है कि हरमनप्रीत कौर के नाम 50 ओवर के प्रारूप में भारतीय महिलाओं द्वारा सबसे तेज (89 गेंद बनाम दक्षिण अफ्रीका 2024) और दूसरा (90 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया 2017) सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है.

वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का उच्चतम टोटल

  • 370/5 बनाम आयरलैंड महिला राजकोट 12 जनवरी 2025
  • 358/2 बनामआयरलैंड महिला पोटचेफस्ट्रूम 15 मई 2017
  • 358/5 बनाम वेस्टइंडीज महिला वडोदरा 24 दिसंबर 2024
  • 333/5 बनाम इंग्लैंड महिला कैंटरबरी 21 सितंबर 2022
  • 325/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला बेंगलुरु 19 जून 2024
  • 317/8 बनाम वेस्टइंडीज महिला हैमिल्टन 12 मार्च 2022
  • 314/9 बनाम वेस्टइंडीज महिला वडोदरा 22 दिसंबर 2024
  • 302/3 बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला किम्बरली 7 फरवरी 2018
ये खबर भी पढ़ें :इस स्पिनर का गेंदबाजी एक्शन पाया गया संदिग्ध, आईसीसी ने दिया 14 दिनों का अल्टिमेटम
Last Updated : Jan 12, 2025, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details