दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वाशिंगटन सुंदर ने रचा इतिहास, जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसा करने वाले बने पहले स्पिन गेंदबाज - IND vs ZIM - IND VS ZIM

Washington Sundar ने जिम्बाब्वे के खिलाफ गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पढ़िए पूरी खबर...

IND vs ZIM Washington Sundar
भारतीय क्रिकेट टीम (BCCI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया. इस सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनकी गैरमौजूदगी में इस सीरीज में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया. इस मौके को सुंदर ने बखुबी भुनाया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के साथ-साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

सुंदर का इस सीरीज में प्रदर्शन
इस सीरीज में भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 टी20 मैचों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 5.16 की इकोनमी के साथ 93 रन दिए. इसके साथ ही सुंदर ने कुल 8 विकेट हासिल किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. इस सीरीज में सुंदर ने 5 मैचों की 2 पारियों में 28 रन भी बल्ले से बनाए. उन्हें ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाजी करने का मौका भी नहीं मिला. इसके साथ ही सुंदर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

ऐसा करने वाले बने पहले स्पिन गेंदबाज
वाशिंगटन सुंदर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अक्षर पटेल को पीछे छोड़ ये मुकाम अपने नाम किया. अक्षर जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 टी20 मैचों में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं. अब सुंदर 8 विकेट के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. तो वहीं दीपक चाहर और मुकेश कुमार के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में नंबर 1 पर मौजूद हैं.

जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में दीपक चाहर (8), मुकेश कुमार (8) और वाशिंगटन सुंदर (8) विकेटों के साथ संयुक्त रूप से नंबर 1 पर बने हुए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :रिंकू सिंह को मिला बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, कहा- 'बैटिंग से ज्यादा मुझे फील्डिंग पसंद'

ABOUT THE AUTHOR

...view details