नई दिल्ली: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हरा दिया. इस सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उनकी गैरमौजूदगी में इस सीरीज में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया. इस मौके को सुंदर ने बखुबी भुनाया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के साथ-साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
सुंदर का इस सीरीज में प्रदर्शन
इस सीरीज में भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 5 टी20 मैचों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 5.16 की इकोनमी के साथ 93 रन दिए. इसके साथ ही सुंदर ने कुल 8 विकेट हासिल किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. इस सीरीज में सुंदर ने 5 मैचों की 2 पारियों में 28 रन भी बल्ले से बनाए. उन्हें ज्यादातर मौकों पर बल्लेबाजी करने का मौका भी नहीं मिला. इसके साथ ही सुंदर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.