नई दिल्ली:भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. इससे पहले सुदर्शन भारत के लिए 2023 में अपना अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू कर चुके हैं. अब उनके पास मौका होगा कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला सकें.
साई सुदर्शन का हुआ टी20 डेब्यू
इस मैच में टॉस के लिए मैदान पर भारत के कप्तान शुभमन गिल आए. उन्होंने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. इस समय गिल ने ऐलान किया कि वो खलील अहमद की जगह पर साई सुदर्शन को प्लेइंग-11 में शामिल कर रहे हैं. इसी के साथ साई सुदर्शन का टी20 डेब्यू भारत के लिए हो गया. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने ही साई सुदर्शन को उनकी डेब्यू कैप दी.
साई सुदर्शन के धमाकेदार आंकड़े
साई सुदर्शन घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु के लिए खेलते हैं. वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने 25 आईपीएल मैचों की 25 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों के साथ 1034 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैचों में 2 अर्धशतकों के साथ 127 रन बना चुके हैं. अब वो टी20 क्रिकेट में खुद को साबित करना चाहेंगे.