दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिंकू सिंह को मिला बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड, कहा- 'बैटिंग से ज्यादा मुझे फील्डिंग पसंद' - IND VS ZIM

Rinku Singh ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले के साथ-साथ मैदान पर फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया का बेस्ट फील्डर चुना गया. पढ़िए पूरी खबर..

Rinku Singh
रिंकू सिंह (ANI PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 15, 2024, 11:16 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 11:23 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. भारत इस सीरीज में पहला मैच हारने के बाद लगातार 4 मैच जीता और सीरीज पर अपना कब्जा किया. इस सीरीज में टीम इंडिया नए कोचिंग स्टाफ के साथ गई. जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मैच में टीम इंडिया की 42 रनों की जीत के बाद कोच वीवीएस लक्ष्मण द्वारा रिंकू सिंह को बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया, जिसका वीडियो बीसीसीाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है.

टी दिलीप की परंपरा सुभादीप घोष ने आगे बढ़ाई
वीडियो की शुरुआत में इस दौरे पर भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्म बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देने के लिए फील्डिंग कोच सुभादीप घोष को बुलाते हैं. इस पर घोष बोलते है अवॉर्ड देने से पहले मैं आपको एक वीडियो दिखाना चाहता हूं, वो वीडियो भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप की है, जो टी20 वर्ल्ड कप तक राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम के साथ थे. इस वीडियो में टी दिलीप कहते हैं, भारत के लिए फील्डिंग एक अहम पक्ष है. ये वो क्षेत्र है जहां हमने गेम में साल दर साल बेहतरीन मुकाम हासिल किया है. हम सब जानते हैं कि हम फील्डिंग मेडल के ट्रेडिशन को फॉलो कर रहे हैं. ये उसे दिया जाता है जो मैच में अपनी फील्डिंग से महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है. अब हम ये मौका सुभादीप घोष को देते हैं.

लक्ष्मण से मिला रिंकू को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड
इसके बाद वीडियो में सुभादीप घोष कहते हैं, आज सभी ने फील्डिंग में बहुत उम्दा प्रदर्शन किया है. मैं हमेशा कहता हूं कैचिंग बहुत जरूरी है. आप कैच पकड़कर मैच को डोमिनेट कर सकते हो, जो आपने किया. हमारे आप फील्डर ऑफ द सीरीज मौजूद है. जिसने मैदान पर अपना हमेशा बेस्ट दिया. वो कोई ओर नहीं बल्कि रिंकू सिंह है. इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण से रिंकू को बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलता है.

मुझे बैटिंग से ज्यादा फील्डिंग पसंद है - रिंकू
इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ी रिंकू को स्पीच देने को बोलते हैं. रिंकू कहते हैं, ये मेरी चौथी या पांचवी सीरीज में, सब के साथ खेलकर अच्छा लगा. मुझे बैटिंग से ज्यादा फील्डिंग पसंद है, मैं फील्डिंग करना काफी एन्जॉय करता हूं. बहुत मजा आता है भागने में, मैं अगर एक स्प्रींट ना भाग लूं तो मेरी बॉडी खुलती नहीं हैं. भगवान का शुक्रिया.

ये खबर भी पढ़ें :युवराज और धोनी की फिर दिखी रार, अपनी प्लेइंग इलेवन से कैप्टन कूल को किया बाहर
Last Updated : Jul 15, 2024, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details