नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई 5 मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया. भारत इस सीरीज में पहला मैच हारने के बाद लगातार 4 मैच जीता और सीरीज पर अपना कब्जा किया. इस सीरीज में टीम इंडिया नए कोचिंग स्टाफ के साथ गई. जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मैच में टीम इंडिया की 42 रनों की जीत के बाद कोच वीवीएस लक्ष्मण द्वारा रिंकू सिंह को बेस्ट फील्डर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया, जिसका वीडियो बीसीसीाई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है.
टी दिलीप की परंपरा सुभादीप घोष ने आगे बढ़ाई
वीडियो की शुरुआत में इस दौरे पर भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्म बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड देने के लिए फील्डिंग कोच सुभादीप घोष को बुलाते हैं. इस पर घोष बोलते है अवॉर्ड देने से पहले मैं आपको एक वीडियो दिखाना चाहता हूं, वो वीडियो भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच टी दिलीप की है, जो टी20 वर्ल्ड कप तक राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम के साथ थे. इस वीडियो में टी दिलीप कहते हैं, भारत के लिए फील्डिंग एक अहम पक्ष है. ये वो क्षेत्र है जहां हमने गेम में साल दर साल बेहतरीन मुकाम हासिल किया है. हम सब जानते हैं कि हम फील्डिंग मेडल के ट्रेडिशन को फॉलो कर रहे हैं. ये उसे दिया जाता है जो मैच में अपनी फील्डिंग से महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है. अब हम ये मौका सुभादीप घोष को देते हैं.