नई दिल्ली: शुमभन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला गया, जिसमें भारत को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की इस हार के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीसीसीआई और पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने बीसीसीआई पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
भारत को जिम्बाब्वे के हाथों मिली हार तो भड़के कांग्रेस सांसद शशि थरूर, साधा बीसीसीआई पर निशाना - IND vs ZIM - IND VS ZIM
INDIA VS ZIMBABWE: शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीसीसीआई पर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर..
Published : Jul 7, 2024, 2:44 PM IST
बीसीसीआई को थरूर ने बताया अहंकारी
शशि थरूर ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के लिए मुंबई में हुए जश्न की गूंज अभी भी कम नहीं हुई है. आज हरारे में जिम्बाब्वे की छोटी टीम ने हमें हरा दिया. यह ठीक वैसा ही है जैसा कि बीसीसीआई ने चीजों को हल्के में लेने के लिए किया. चाहे 4 जून हो या 6 जुलाई, अहंकार को एक पायदान नीचे लाया गया है. बहुत बढ़िया खेला जिम्बाब्वे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली करारी हार
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने कम स्कोर बनाया और हार गए. भारत 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुल 102 रनों पर सिमट गया. शुभमन गिल ने 31 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. तेंदई चतरा और सिकंदर रजा ने तीन-तीन विकेट लिए और अपनी टीम को भारत की टीम के खिलाफ जीत दिला दी. टीम 7 जुलाई यानि आज सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेलेगी और जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर पर लाना चाहेगी.