दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हरारे में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, 46 गेंद में जड़ा मेडन T20I शतक - IND VS ZIM

Abhishek Sharma maiden fifty: भारत के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने दूसरे टी20 मैच में बल्ले के साथ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हरारे में तहलका मचा दिया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का मेडन शतक लगाया है.

Abhishek Sharma
अभिषेक शर्मा (BCCI X PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 7, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 7:46 PM IST

नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की अपनी मेडन सेंचुरी लगा दी है. इसके साथ ही अभिषेक भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में भारत के लिए अभिषेक शर्मा कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने आते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजों करते हुए छक्के-चौकों की बरसात कर दी और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.

अभिषेक ने 33 गेंदो में पूरे किए 50 रन
अभिषेक शर्मा ने 33 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना मेडन टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी अभिषेक नहीं रूके और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और इस अर्धशतक को शतक में बदल दिया. इस दौरान अभिषेक शर्मा का 2 बार जिम्बाब्वे के फील्डिर्स ने कैच भी छोड़ दिया.

अभिषेक शर्मा ने जड़ा मेडन शतक
इसके बाद अभिषेक ने अपना तूफानी खेल जारी रखा और 46 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों के साथ 212.76 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. उन्होंने पहली फिफ्टी 33 गेदों में पूरी की और दूसरी फिफ्टी 13 गेंदों में पूरी कर डाली. उन्होंने वेलिंगटन मसाकाद्जा को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इससे अगली गेंद पर अभिषेक शर्मा पवेलियन लौट गए.

इस मैच में टीम इंडिया ने अब तक 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :साई सुदर्शन ने भारत के लिए किया T20I डेब्यू, कप्तान गिल ने सौंपी कैप
Last Updated : Jul 7, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details