दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इन 5 युवा खिलाड़ियों को मिला आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन का तोहफा, टीम इंडिया में पहली बार हुई एंट्री - IND vs ZIM

IND vs ZIM T20 Series: भारत के 5 युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया मौका दिया गया है. ये पांचों खिलाड़ी भारत के लिए अपनी पहली सीरीज खेलने वाली हैं. पढ़िए पूरी खबर...

IND vs ZIM
अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तुषार देशपांडे (ians photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 24, 2024, 6:31 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 6:52 PM IST

नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज में 5 ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो भारत के लिए अपनी पहली टी20 सीरीज खेलने वाले हैं. इन खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है, उन्हें आईपीएल के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत के लिए अपनी पहली सीरीज खेलने का मौका मिला है.

इन 5 खिलाडियों को पहली बार मिला टीम इंडिया में मौका

  1. अभिषेक शर्मा :आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बल्ले से धमाल मचाने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में पहली बार मौका मिला है. अभिषेक ने 13 आईपीएल मैचों में 467 रन बनाए. इस सीजन वो सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने. अब वो टीम इंडिया के लिए अपने बल्ले का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे.
  2. रियान पराग : राजस्थान रॉयल्स के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रियान पराग ने शानदार प्रदर्शन कर 16 मैचों में 574 रन बनाए. इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में पहली बार मौका मिला है. वो आईपीएल के 70 मैचों में 58 पारियों में 6 अर्धशतकों के साथ 1173 रन बना चुके हैं.
  3. नीतीश कुमार रेड्डी : सनराइजर्स हैदाराबाद के विस्फोटक ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने बल्ले और गेद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है. नीतीश ने 15 आईपीएल मैचों की 11 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 303 रन बनाए हैं. वो गेंद से 3 विकेट भी लिए हैं.
  4. ध्रुव जुरेल :भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल पहली बार टी20 टीम में शमिल किए गए हैं. उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वो 28 आईपीएल मैचों की 22 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 347 रन बना चुके हैं. तो वहीं, उन्होंने 12 कैच भी पकड़े हैं.
  5. तुषार देशपांडे :चेन्नई सुपर किंग्स के घातक तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को भी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. तुषार ने 36 आईपीएल मैचों में 42 विकेट हासिल किए हैं. वो अपनी तेज गेंद और सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की टी20 टीम -शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

ये खबर भी पढ़ें :WATCH: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए सेंट लूसिया पहुंची टीम इंडिया, फैंस का दिखा शानदार जलवा
Last Updated : Jun 24, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details