नई दिल्ली :भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. जिम्बाब्वे ने अपने कम स्कोर को भी भारतीय आईपीएल स्टार के सामने बचाकर जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम में 3 आईपीएल स्टार प्लेयर का डेब्यू हुआ जिसमें सभी फ्लॉप रहे.
जिम्बाब्वे के खिलाफ आज जब भारतीय टीम खेलने उतरेगी तो उसका इरादा पहले मैच की हार का बदला लेने का होगा. इस मैच में टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर 3और आवेश खान ही 10 से ज्यादा रन बना पाए. ऐसे में जिम्बाब्वे को भारतीय खिलाड़ियों का हल्के में लेना भारी पड़ गया.
आज मैच में सलामी हैदराबाद की तरफ से कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा से टीम को काफी उम्मीदें होगी. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और राजस्थान के लिए लाजवाब प्रदर्शन करने वाले रियान पराग भी सभी की निगाहें एक बार फिर टिकी होंगी. इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल को भी जिम्मेदारी भरी पारी खेलनी होगी.
जिम्बाब्वे को इस मैच में अपने कप्तान से एक बार फिर हरफनमौला प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सिकंदर रजा ने पहले मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 9 गेंदों में 17 रन की पारी खेली उसके बाद 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने शुभमन गिल, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई को पवेलियन भेजा.