नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. 27 जुलाई से शुरु होने वाले इस दौरे पर टीम इंडिया नए कोच गौतम गंभीर और उनके कोचिंग स्टाफ के साथ नजर आएगी. भारत को 27 जुलाई से इस दौरे पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 2 अगस्त से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.
भारतीय टीम श्रीलंका के लिए हुई रवाना
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम मुंबई हवाई अड्डे पर नजर आई, जहां से उसने श्रीलंका के लिए उड़ान भरनी है. भारत का ये दौरा 27 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलने वाला है. इस दौरे पर टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव है. जो टीम को पहले भी 7 टी20 मैचों में लीड कर चुके हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान खिलाड़ियों को बस में बैठे हुए भी देखा गया. वीडियो में कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या भी नजर आ रहे हैं.
हार्दिक पांड्या अभिषेक नायर से मिले गले
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में हार्दिक पांड्या एयरपोर्ट पर टीम के नए बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों आपस में गले मिलते हुए देख जा सकते हैं. हार्दिक को रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद दूसरे टी20 कप्तान के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बना दिया है.
कोच गौतम गंभीर अपने पहले दौरे पर निकले
भारतीय टीम के नए कोच गौतम गंभीर बने हैं. गौतम को एक वीडियो में एयरपोर्ट पर आते हुए देखा जा सकता है. उससे पहले गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा में हिस्सा लिया और मीडियाकर्मियों के कई सवालों का जवाब दिया.