नई दिल्ली:भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को तो वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा कौ सौंपी गई है. इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ की छुट्टी हो गई है. इन दोनों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में मौका दिगा गया था, जहां मौके के फायदा उठाते हुए इन दोनों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. इसके बाद श्रीलंका दौरे से इनका पत्ता कट चुका है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है.
शानदार प्रदर्शन के बाद अभिषेक शर्मा हुए बाहर
अभिषेक शर्मा ने यशस्वी जायसवाल की गैरमौजूदगी में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया है. उन्होंने 6 जुलाई को अपना डेब्यू किया और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उनके अगले ही मैच में अभिषेक शर्मा ने तेज-तर्रार शतक जड़ दिया. उन्होंने 46 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक जडा था. इसके बाद जायसवाल के आते ही उन्हें ओपनिंग से हटा दिया गया और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. उन्होंने अब तक 5 टी20 मैचों में 1 शतक के साथ 124 रन बनाए हैं. अब उनको इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम से बाहर कर दिया गया है.