नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए बल्ले के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने और गेंद के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है. आज टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेलने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में रात 8 बजे से मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा के पास इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और अर्शदीप सिंह के पास सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका होगा.
अर्शदीप सिंह हासिल कर सकेत हैं सबसे ज्यादा विकेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने अब तक 7 मैचों में 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अफगानिस्तान के फजल हक फारूकी बने हुए हैं. उनके नाम 8 मैचों में 17 विकेट दर्ज हैं. अब अर्शदीप के पास मौका होगा कि वो 3 विकेट लेकर फारूकी को पीछे छोड़ इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएं.