नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबरन में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में शतक लगाया है. संजू ने 47 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. इस शतकीय पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले. इस मैच में उन्होंने 10 छ्क्कों और 7 चौकों की मदद से 50 गेंदों में कुल 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान संजू ने अफ्रीकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
संजू ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
इसके साथ ही संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है. वो लगातार दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक लगाया था. ये उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला टी20 शतक था. इसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने अगले मैच में शतक लगाया. इसके साथ ही संजू ने दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ आया था पहला अंतरराष्ट्रीय शतक
संजू सैमनस ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक 12 अक्टूबर को लगाया था. उन्होंने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था. इस मैच में संजू ने लगातार 5 छक्के भी लगाए थे. उन्होंने 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे.