नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी महामुकाबला खेला जाना है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजर इन दो चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच पर टिकी हुई हैं. इस महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस गुस्साएं हुए हैं क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम में लाइव टीवी पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मजाक उड़ाया है.
अकरम ने उड़ाया विराट का मजाक
भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले मुकाबले से पहले दोनों टीमों के फैंस आमने-सामने हैं. पूर्व क्रिकेटरों के बीच भी जुबानी जंग छिड़ी हुई हैं. इस कड़ी में एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के लाइव शो में वसीम अकरम ने विराट कोहली का मजाक उड़ाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लाइव टीवी शो में ठहाके मारकर हंसे
दरअसल, एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के होस्ट ने भारत-पाकिस्तान के पोस्ट मैच शो में अकरम से कहा कि चलिए कोहली पर कुछ चर्चा करते है. इसपर अकरम ने जवाब दिया कि, 'अगर कोहली के बारे में आपने बात करनी हैं तो स्टार स्पोर्ट्स देख लें'. इसके बाद अकरम लाइव शो पर ठहाके मारकर जोर से हंसने लगे. यह वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. जिस पर दोनों मुल्कों के फैंस कमेंट कर रहे हैं.