दुबई : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैंस बॉर्डर पार पाकिस्तान में भी मौजूद हैं. इस धाकड़ बल्लेबाज को जितना प्यार भारतीय फैंस से मिलता है उससे कहीं ज्यादा उनके चाहने वाले पाकिस्तान में मौजूद हैं. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से लगभग बाहर कर दिया. लेकिन, पाकिस्तानी फैंस ने विराट कोहली के शतक का जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान में मना विराट कोहली के शतक का जश्न
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली. कोहली ने चौका लगाकर अपना 51वां वनडे शतक के साथ ही भारत की जीत सुनिश्तित की. पाकिस्तान के लिए यह एक शर्मानाक हार थी. लेकिन, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विराट ने जैसे ही विनिंग चौका मारा. पाकिस्तानी फैंस जिसमें ज्यादातर महिला फैंस थी, खुशी से झूमने लगी. उन्हें अपनी टीम के हारने का गम बिल्कुल नहीं था, उन्होंने किंग कोहली के शतक का जश्न मनाया.
वायरल हुए इस वीडियो पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मेंटल स्टेट का ये आलम है कि विराट कोहली की सेंचुरी के लिए चीयरिंग पाकिस्तान में हो रही है'. वहीं, एक अन्य ने लिखा- 'किंग कोहली की दीवानगी कोई सीमा नहीं जानती'.