न्यूयॉर्क (यूएसए): भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का ग्रुप स्टेज का 19वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मैदान पर आए. इस दौरान रोहित शर्मा ने हवा में सिक्का उछाला और यह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पक्ष में गिरा. बाबर ने बिना वक्त गंवाए पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 मे कोई बदलाव नहीं
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान की टीम यूएसए के खिलाफ खेलने वाली अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. आजम खान को टीम में जगह नहीं मिली है.
टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा, 'मौसम और पिच में नमी के कारण हम पहले गेंदबाजी करेंगे. परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं, हमारे पास 4 तेज गेंदबाज हैं. हम इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. बीती बात बीती है, हम आज के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हम तैयार हैं और अपना 100% देंगे. भारत बनाम पाक के लिए हमारा आत्मविश्वास हमेशा ऊंचा रहता है'.