दुबई:भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार (23 फरवरी) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा मैच खेला जाने वाला है. यह मैच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में टॉस के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान मैदान पर 2 बजे पहुंचेंगे. लेकिन उससे पहले आज हम आपको पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और अहम खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत पाकिस्तान की टक्कर 5 बार हुई है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को तीन बार हराया और भारत को सिर्फ दो बार जीत मिली है. लेकिन अब स्थिति बदल कई है, आज की पाकिस्तान की टीम ऑन पेपर भारत के सामने कमजोर नजर आती है, जबकि भारत जीत का दावेदार दिखाई देता है, क्योंकि पिछले 5 वनडे मुकाबले में भारत को पाकिस्तान हरा नहीं पाया है.
पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार है. यहां की पिच धीमी है, लेकिन फिर भी नई गेंद से तेज गेंदबाज विकेट चटकाते हैं. इस पिच पर बल्लेबाज एक बार सेट हो गए तो आसानी से रन बना सकते हैं. इसके साथ ही मिडिल ओवर्स में स्पिनर भी विकेट हासिल करते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नई गेंद से पेसर्स ने विकेट चटकाए और फिर बीच के ओवर में स्पिनर्स ने भी रंग बिखेरा. इसके साथ ही शुभमन गिल और तोहीद ह्रदोय जैसे बल्लेबाजों ने पिच पर सेट होने के बाद शतक भी लगाए.
दुबकी में अब तक कुल 59 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान 22 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 35 बार रनों का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 218 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 रन है. यहां का उच्चतम स्कोर 355 और न्यूनतम स्कोर 91 रन है.
IND vs PAK हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक पाकिस्तान के साथ कुल 135 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत मिली है तो वहीं, टीम इंडिया को 57 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि दोनों टीमों के बीच में हुए 5 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. अब दुबई में कौन बाजी मारेगा ये देखना दिलचस्प होगा.