नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय फैंस में तब खुशी की लहर दौड़ गई, जब जसप्रीत बुमराह की एंट्री हिंदुस्तान-पाकिस्तान मैच में हुई. इस दौरान उन्हें आईसीसी चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ दुबई में देखा गया.
चैंपियंस ट्रॉफी में क्यों हुई जसप्रीत बुमराह की एंट्री
आपको बता दें कि, जसप्रीत बुमराह को 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी अवॉर्ड और टीम ऑफ द ईयर कैप्स मिले थे, जिसे रिसीव करने के लिए वह यहां पहुंचे हैं. उन्हें जय शाह द्वारा यह कैप दी गई. इसके साथ ही वो भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए भी आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आए हैं. इस दौरान वह स्टेडियम में बैठकर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए नजर आएंगे.
इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. पाकिस्तान ने अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 25 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे हैं.