न्यूयॉर्क :भारत और पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच खेला गया. इस लो स्कोरिंग रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत से फैंस से लेकर दिग्गज तक सभी गदगद है और अपने-अपने अंदाज में जीत का जश्न मना रहा हैं. इसी क्रम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और स्टार स्पोर्टस कमेंटेटर इरफान पठान ने एक बार फिर से डांस कर अपने अंदाज में पाकिस्तान की हार का जश्न मनाया. पठान के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पठान का हुआ दिल खुश
भारत ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 119 रन के स्कोर का बचाव किया. चिर-प्रतिद्वंदी के खिलाफ इस शानदार जीत से इरफान पठान ने दिल खोलकर डांस किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट किया. इरफान ने 'क्या मैच था और पाकिस्तान के खिलाफ टीम की क्या जीत थी' कैप्शन के साथ अफगानी सॉन्ग की धुन पर डांस का पोस्ट किया. वीडियो में पठान मस्त होकर डांस करते हुए दिख रहे हैं और बोल रहे हैं- 'दिल खुश'. वीडियो में इरफान को फ्लाइंग किस करते हुए भी देखा जा सकता है.