दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर जमकर झूमे इरफान पठान, पड़ोसियों को लगी मिर्ची - IND vs PAK - IND VS PAK

Irfan Pathan Dance Viral Video : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया. टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने जमकर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

Irfan Pathan
इरफान पठान (Irfan Pathan Instagram)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 10, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 11:01 PM IST

न्यूयॉर्क :भारत और पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच खेला गया. इस लो स्कोरिंग रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत से फैंस से लेकर दिग्गज तक सभी गदगद है और अपने-अपने अंदाज में जीत का जश्न मना रहा हैं. इसी क्रम में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और स्टार स्पोर्टस कमेंटेटर इरफान पठान ने एक बार फिर से डांस कर अपने अंदाज में पाकिस्तान की हार का जश्न मनाया. पठान के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

पठान का हुआ दिल खुश
भारत ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 119 रन के स्कोर का बचाव किया. चिर-प्रतिद्वंदी के खिलाफ इस शानदार जीत से इरफान पठान ने दिल खोलकर डांस किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे पोस्ट किया. इरफान ने 'क्या मैच था और पाकिस्तान के खिलाफ टीम की क्या जीत थी' कैप्शन के साथ अफगानी सॉन्ग की धुन पर डांस का पोस्ट किया. वीडियो में पठान मस्त होकर डांस करते हुए दिख रहे हैं और बोल रहे हैं- 'दिल खुश'. वीडियो में इरफान को फ्लाइंग किस करते हुए भी देखा जा सकता है.

पठान के डांस से पड़ोसियों को लगी मिर्ची
पठान के इस डांस को देखकर जहां भारतीय फैंस खुश हुए वहीं पाकिस्तान फैंस को इरफान पठान के यह डांस एक बार फिर रास नहीं आया. पाकिस्तानी फैंस के लिए पठान के इस डांस वीडियो ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया. एक भारतीय फैन ने कमेंट किया, 'पाकिस्तान को हराने की भावना के करीब कुछ भी नहीं है, मैं दोहराता हूं कुछ भी नहीं'. वहीं, पाकिस्तानी फैंस इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी टीम को खरी-खोटी सुना रहे है.

पाकिस्तान की हार और पठान का डांस कनेक्शन
इरफान पठान का पाकिस्तान की हार पर डांस कनेक्शन ज्यादा पुराना है. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद इरफान पठान ने राशिद खान के साथ बीच मैदान पर डांस कर जश्न मनाया था. जिससे पाकिस्तानी फैंस को काफी मिर्ची लगी थी. इसके बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. इस पर पाकिस्तानी फैंस ने इरफान पठान के डांस की वीडियो को पोस्ट कर उन्हें जमकर ट्रोल किया था. अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर पठान को झूमने का मौका दिया है.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Jun 10, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details