दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत ने पाकिस्तान को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में 2-1 से हराया, पाक पर दर्ज की लगातार 17वीं जीत - IND vs PAK hockey

IND vs PAK hockey : भारत और पाकिस्तान के बीच एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत ने 2-1 से शानदार जीत दर्ज की. भारत की इस जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने दोनों गोल दागकर भारत की जीत सुनिश्चित की. पढे़ं पूरी खबर.

India vs Pakistan Hockey
भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 14, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 5:23 PM IST

मोकी (चीन) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें और 19वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं पाकिस्तान की ओर से अहमद नदीम (8वें मिनट) ने गोल किए. एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में भारत की यह लगातार 5वीं जीत है, और वह अभी तक इस टूर्नामेंट में विजयी है. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह लगातार 17वीं जीत है. 2016 के बाद से पाकिस्तान कभी भारत को नहीं हरा पाया है.

दोनों टीमों ने की तेज शुरुआत
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने मुकाबले की शुरुआत आक्रमण अंदाज में की. दोनों ने पहले मिनट से ही तेज खेल दिखाया. पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अहमद नदीम ने 8वें मिनट में भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक को छकाते मैच का पहला गोल कर पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता भारत को चौंका दिया. लेकिन, इसके बाद 13वें मिनट में मिले पैनल्टी कॉर्नर पर भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर पहले क्वार्टर तक स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

हाफ टाइम तक भारत 2-1 से रहा आगे
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा. भारत को 19वें मिनट के खेल में पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे 'सरंपच' के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल पोस्ट में डालने में जरा भी गलती नहीं की. इसके बाद भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर कई तेज आक्रमण किए लेकिन गोल करने में असफल रही. हाफ टाइम तक भारत ने पाकिस्तान पर 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली.

तीसरे क्वार्टर में भारतीय गोलकीपर का शानदार प्रदर्शन
हाफ टाइम तक भारत से 1-2 से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे क्वार्टर में वापसी करने का भरसक प्रयास किया. पाकिस्तानी टीम ने एक के बाद भारत पर कई जबरदस्त हमले बोले, लेकिन भारत ने अपने स्टार गोलकीपर कृष्ण बाबू पाठक के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उसके सभी हमले नाकामयाब कर दिए. पाकिस्तान को मिले तीनों पैनल्टी कॉर्नर को भारतीय गोलकीपर ने खराब कर दिया. तीसरा क्वार्टर भारत 2-1 पाकिस्तान की स्कोरलाइन के साथ समाप्त हुआ.

चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच हुई नोकझोंक
दोनों टीमों के बीच चौथा क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा. खेल के 50वें मिनट में पाकिस्तान के राणा वहीद अशरफ ने भारत के जुगराज सिंह को गलत तरीके से धक्का दिया. इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से नोकझोंक करते हुए दिखे. रेफरी ने गलत तरीके से जुगराज को गिराने के लिए अशरफ को येलो कार्ड के साथ 10 मिनट का सस्पेंशन दे दिया. नतीजतन, पाकिस्तान मैच के आखिरी 10 मिनट सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेला.

57वें मिनट में भारत के मनप्रीत सिंह को भी येलो कार्ड के साथ 5 मिनट का सस्पेशन दिया गया. भारतीय टीम ने चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान पर तेजी से कई हमले किए. लेकिन, पाक की मजबूत रक्षापंक्ति ने उसे गोल करने से वंचित रखा. लेकिन, भारत ने हरमनप्रीत सिंह के 2 शानदार गोल की बदौलत पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Sep 14, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details