मोकी (चीन) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में गत चैंपियन भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें और 19वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं पाकिस्तान की ओर से अहमद नदीम (8वें मिनट) ने गोल किए. एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में भारत की यह लगातार 5वीं जीत है, और वह अभी तक इस टूर्नामेंट में विजयी है. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह लगातार 17वीं जीत है. 2016 के बाद से पाकिस्तान कभी भारत को नहीं हरा पाया है.
दोनों टीमों ने की तेज शुरुआत
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने मुकाबले की शुरुआत आक्रमण अंदाज में की. दोनों ने पहले मिनट से ही तेज खेल दिखाया. पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी अहमद नदीम ने 8वें मिनट में भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक को छकाते मैच का पहला गोल कर पेरिस ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता भारत को चौंका दिया. लेकिन, इसके बाद 13वें मिनट में मिले पैनल्टी कॉर्नर पर भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर पहले क्वार्टर तक स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
हाफ टाइम तक भारत 2-1 से रहा आगे
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा क्वार्टर बेहद रोमांचक रहा. भारत को 19वें मिनट के खेल में पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे 'सरंपच' के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल पोस्ट में डालने में जरा भी गलती नहीं की. इसके बाद भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर कई तेज आक्रमण किए लेकिन गोल करने में असफल रही. हाफ टाइम तक भारत ने पाकिस्तान पर 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली.