नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर, जो कि एक औद्योगिक और शहरी क्षेत्र है, में हाल के वर्षों में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. इसके मद्देनजर, स्थानीय पुलिस ने अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. वर्ष 2023 से लेकर 2024 के नवंबर माह तक, गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत 50 प्रकरणों में कुल 210 करोड़ 79 लाख 21 हजार 437 रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है.
पुलिस की प्रभावी कार्रवाई: पुलिस ने मात्र संपत्तियों को कुर्क करने तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने अदालतों में प्रभावी पैरवी कर कई अपराधियों को सजा दिलवाई है. इसके अतिरिक्त, कई मुठभेड़ों में अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इन कार्रवाइयों से आम जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हुई है.
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि कुख्यात माफिया सुंदर भाटी, जिसका एचएस नंबर 28 -ए है, थाना कासना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. सुंदर भाटी पर 47 विभिन्न अपराधों में अभियोग दर्ज हैं, जो हत्या, लूट, अवैध वसूली, गैंग अधिनियम, गुंडा अधिनियम आदि शामिल हैं.
संपत्ति को कुर्क करना: पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में कार्रवाई करते हुए सुंदर भाटी की दिल्ली के शशि गार्डन शाहदरा स्थित दो मकान को कुर्क किया, जिसकी कुल कीमत लगभग 3 करोड़ 44 लाख 90 हजार 225 रुपए आंकी गई थी.
मुठभेड़ों और गिरफ्तारी: पुलिस ने सुंदर भाटी के सहयोगियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की. 2 जुलाई 2023 को हुए एक मुठभेड़ में, बृजेश कुमार उर्फ ब्लू फौजी, सत्येंद्र और प्रिंस खारी को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए. इसी प्रकार, 5 फरवरी 2023 को माफिया सुंदर भाटी के अन्य सहयोगी सुमित भाटी को भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें- नोएडा पुलिस ने बीते करीब दो साल में 619 अपराधियों को किया गिरफ्तार
न्यायालय द्वारा सजा: पुलिस ने सुंदर भाटी गैंग के सदस्य संदीप नागर और नितिन सहित कई अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें काफी संख्या में अवैध हथियार भी बरामद हुए. गैंगस्टर कालू भाटी को न्यायालय ने दोषी मानते हुए 9 वर्षों 3 महीने की सजा सुनाई. इसके साथ ही, पुलिस ने सुंदर भाटी की 4 करोड़ 69 लाख 90 हजार 225 रुपए की और उसके गैंग के सदस्यों की कुल 61 करोड़ 89 लाख 53 हजार 619 रुपए की संपत्ति कुर्क की.
पुलिस आयुक्त ने ये भी बताया कि कुख्यात बदमाश मनोज आसे की 2 करोड़ 79 लाख 37 हजार 296 रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है. इसके अलावा, रणदीप भाटी गैंग के बदमाशों अमित और संजय भाटी आदि की 14 करोड़ 22 लाख 36 हजार रुपए की संपत्ति भी कुर्क की गई है. पुलिस ने यह पाया कि इन गैंगों के सदस्यों के बीच आपराधिक गतिविधियों का जाल फैला हुआ था जिससे समाज में असुरक्षा का माहौल बना हुआ था.
लक्ष्मी सिंह ने एक अन्य महत्वपूर्ण मामले का जिक्र किया, जिसमें स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ़ रविंद्र सिंह उर्फ रवि काना को गिरफ्तार किया गया. यह व्यक्ति न केवल लूट-डकैती और बलात्कार के मामलों में संदिग्ध रहा है, बल्कि उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उसकी 150 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति भी जप्त की, जो उसने अपराध के जरिए अर्जित की थी.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग का किया पर्दाफाश, 3 गुर्गो को किया गिरफ्तार
नोएडा में 7.66 करोड़ की ठगी मामले में 1 करोड़ फ्रीज, ट्रेडिंग का दिया था झांसा