नई दिल्ली:टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में मिली शर्मनाक हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 3-0 से मिली हार पर रोहित ने कहा, 'यहा मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है. मैं इस टेस्ट सीरीज में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं'.
भारत को न्यूजीलैंड से तीसरे टेस्ट मैच में 147 रनों का लक्ष्य मिला था. इस का पीछा करते हुए भारतीय टीम 121 रन ऑलआउट हो गई और 25 रनों से मैच हार गई. इस हार के बाद रोहित ने प्रेस के साथ बात करते हुए कहा, 'घरेलू मैदान पर इस तरह की टेस्ट सीरीज हारना आसानी से पचने वाली बात नहीं है. इस टेस्ट सीरीज के दौरान कई रणनीतिक गलतियां हुईं. सबसे पहले बेंगलुरु में टॉस के समय. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया और शायद इसी वजह से हमें यह सीरीज गंवानी पड़ी'
रोहित शर्मा (ANI PHOTO)
कोचिंग स्टाफ और पंत के विवादास्पद आउट पर बोले रोहित रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'हमारा कोचिंग स्टाफ अच्छा रहा है, उनके पास बहुत ज्यादा समय नहीं था. खिलाड़ियों की भी जिम्मेदारी है कि वे नतीजों में उनकी मदद करें, यह सुनिश्चित करें कि हम उनकी विचार प्रक्रिया के साथ तालमेल बिठाएं. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी'.
रोहित शर्मा ने पंत विवादास्पद आउट पर कहा, 'मैं जानता हूं कि अगर कोई निर्णायक लेते समय सबूत नहीं है, तो तीसरा अंपायर इसे पलट नहीं सकता. यह दुर्भाग्यपूर्ण आउट था. हम अंपायरों से निरंतरता चाहते हैं. एक समय ऐसा लगा कि ऋषभ हमें जीत दिला देंगे'.
रोहित शर्मा (ANI PHOTO)
रोहित ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए मानी अपनी गलती इसके अलवा रोहित शर्मा ने मैच प्रजेंटेशन में कहा, 'ये बिल्कुल कड़वी बात है. टेस्ट सीरीज या मैच हारना कभी आसान नहीं होता है. यह आसानी से पचने वाली बात नहीं है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है. इस पूरी सीरीज में न्यूजीलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही हमसे कई गलतियां हुई हैं. हम एक टीम के रूप में असफल रहे हैं'.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खबर प्रदर्शन पर भी निराश जताई की है. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ खास योजनाओं के साथ मैदान में उतरता हूं और इस सीरीज में वे योजनाएं सफल नहीं हो पाईं. हमने इन परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. मैं कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया'.
ये खबर भी पढ़ें :रिंकू सिंह ने खुलेआम किया अपने प्यार का इजहार, सोशल मीडिया तस्वीर पोस्ट कर मचाया बवाल