नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले वानखेड़े स्टेडियम में आज जमकर पसीना बहाया है. भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के नेत्रत्व में टीम इंडिया ने आज प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी काफी मेहनत के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीरें बीसीसीआई और आईसीसी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं.
टीम इंडिया ने वानखेड़े में जमकर किया अभ्यास, अभिषेक नायर ने मैच से पहले बोली बड़ी बात - IND VS NZ 3RD TEST
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले वानखेड़े स्टेडियम में आज अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.
Published : Oct 30, 2024, 10:58 PM IST
भारतीय टीम ने जमकर किया अभ्यास
इन तस्वीरों में भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की. इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने भी नेट्स पर गेंदबाजी की. वहीं ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल जमकर फील्डिंग करते हुए नजर आए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह को बैजबॉल खेलते हुए भी देखा गया.
बुधवार को भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बात करते हुए कहा, 'मेरा हमेशा से मानना है कि वानखेड़े में हमेशा तेज गेंदबाजों को मौका मिलेगा, खास तौर पर तब जब मुंबई में सर्दी का मौसम अच्छा नहीं होता. लेकिन सुबह के समय थोड़ी नमी होगी, थोड़ी ओस होगी. इसलिए आप उम्मीद करेंगे कि पहले सत्र में थोड़ी स्विंग होगी. मैं अभी पिच के बारे में निश्चित नहीं हूं क्योंकि यह ढकी हुई है, लेकिन अगर पिच सख्त है, तो थोड़ी स्विंग भी होगी. भारतीय टीम को एक दशक से भी अधिक समय में घरेलू सीरीज हारने के बाद आत्मचिंतन करने की जरूरत है'.