नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे स्टार बल्लेबाजों से सजी टीम इंडिया स्पिन के सामने अपने ही घर में मजह 156 रनों पर ढेर हो गई.
साइमन डोल ने भारतीय बल्लेबाज पर साधा निशाना भारतीय बल्लेबाजों के स्पिन के खिलाफ इस फ्लॉप शो के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डोल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मैच के दौरान इनिंग्स ब्रेक के समय कहा, 'भारतीय बल्लेबाज स्पिन अच्छी खेलते हैं ये एक गलत धारणा है. आधुनिक भारतीय खिलाड़ी किसी और की तुलना में स्पिन खेलने में बेहतर हैं. ऐसा नहीं है. वो दुनिया भर के बाकी सभी बल्लेबाजों की तरह ही हैं'.
साइमन डोल ने आगे कहा, 'गांगुली, गंभीर, लक्ष्मण और द्रविड़ के दिन चले गए हैं, सचिन स्पिन के खिलाफ बहुत अच्छे थे. मुझे लगता है कि अच्छी क्वालिटी वाले स्पिनर भारत को टर्निंग ट्रैक पर आउट करने में उतने ही अच्छे हैं, जितना की अच्छी क्वालिटी के बल्लेबाजों को आउट करने में भारतीय स्पिनर्स हैं'.
भारतीय बल्लेबाज स्पिन के सामने हुए ढेर न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए तो वहीं, विराट कोहली सिर्फ 1 रन बना पाए. पंत और सरफराज जैसे आक्रमक खिलाड़ियों ने कम्रश: 18 और 11 रन बनाए. ऐसे में बल्लेबाजों के स्पिन खेलने को लेकर सवाल फिर से खड़े हो गए हैं.
आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 259 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने कुल 7 विकेट लिए. भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 156 रन बना सकी. टीम के लिए रविंद्र जडेजा ने 38, विराट कोहली ने 30 और यशस्वी जायसवाल ने भी 30 रन बाए. न्यूजीलैंड की टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना चुकी है.