नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के साथ अपने घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज को टीम इंडिया ने जीत लिया है. चार मैचों के बाद सीरीज 3-1 पर है, अब इंडियन टीम के पास सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने का मौका होगा. सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार रात पुणे में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया.
नाइंसाफी के बाद भी नहीं मारी हार
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक वही खिलाड़ी हैं, जो 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया की छोटे फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे थे, लेकिन अचानक 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. इसके बाद उन्हें उपकप्तान बनाया गया और सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया. अब हार्दिक टीम के उपकप्तान भी नहीं हैं, वह बतौर खिलाड़ी टीम में खेल रहे हैं.
हार्दिक पांड्या को साल 2024 में तलाक से भी गुजरना पड़ गया. उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक और वह अलग हो गए हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या को अपने बच्चे अगस्त्य का साथ भी छोड़ना पड़ गया, क्योंकि वह अपनी मां नताशा के साथ रहते हैं. हार्दिक की निजी और प्रोफेशनल लाइफ में इतना सब कुछ होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मिली है. वह काफी खुश दिखाई देते हैं और मैदान पर अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए भी नजर आए हैं.