नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से हराने के बाद रोहित शर्मा की कमान वाली टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और 106 रन से मैच अपने नाम कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पिछले दोनों मैचों में खामोश रहा है. हालांकि उम्मीद है कि राजकोट में वो धमाल मचाएंगे और नए कीर्तिमान अपने नाम के सामने जोड़ लेंगें.
4000 टेस्ट रन पूरे करने से 173 रन दूर
दुनिया भर में हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट में 4000 रन पूरे करने से महज 178 रन दूर हैं. फैंस को उम्मीद है कि राजकोट टेस्ट में रोहित इस मुकाम को हासिल कर लेंगे. रोहित ने अभी तक 56 टेस्ट की 96 पारियों में 44.50 के औसत से कुल 3827 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 10 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. राजकोट टेस्ट में 173 रन बनाते ही हिटमैन टेस्ट में 4000 रन पूरे कर लेंगे.