दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजकोट टेस्ट में 'हिटमैन' मचाएंगे धमाल, बड़ा कीर्तिमान करेंगे अपने नाम - IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नए बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

rohit sharma
रोहित शर्मा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 13, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 10:34 PM IST

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से हराने के बाद रोहित शर्मा की कमान वाली टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और 106 रन से मैच अपने नाम कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पिछले दोनों मैचों में खामोश रहा है. हालांकि उम्मीद है कि राजकोट में वो धमाल मचाएंगे और नए कीर्तिमान अपने नाम के सामने जोड़ लेंगें.

4000 टेस्ट रन पूरे करने से 173 रन दूर
दुनिया भर में हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट में 4000 रन पूरे करने से महज 178 रन दूर हैं. फैंस को उम्मीद है कि राजकोट टेस्ट में रोहित इस मुकाम को हासिल कर लेंगे. रोहित ने अभी तक 56 टेस्ट की 96 पारियों में 44.50 के औसत से कुल 3827 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 10 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज हैं. राजकोट टेस्ट में 173 रन बनाते ही हिटमैन टेस्ट में 4000 रन पूरे कर लेंगे.

19000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे
रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी 18510 रन दर्ज हैं. वो 19000 रन पूरा करने से महज 490 रन दूर हैं. रोहित 490 रन पूरा करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन बनाने वाले भारत के सिर्फ 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ही यह कारनामा अपने नाम कर चुके हैं. रोहित ने वनडे में 10709, टी20I में 3974 और टेस्ट में 3827 रन बनाए हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Feb 13, 2024, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details