दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रविंद्र जडेजा ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड पत्नी रिवाबा को क्यों किया समर्पित, जानिए वजह

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए राजकोट टेस्ट मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड रविंद्र जडेजा ने अपनी पत्नी को समर्पित किया है. उन्होंने इसके पीछे बहुत बड़ी बात बोली है. पढ़ें पूरी खबर.....

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 19, 2024, 10:36 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 1:42 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इस प्रदर्शन के कारण उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया. इस अवार्ड को जडेजा ने अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा को समर्पित किया है. जडेजा ने अपनी पत्नी को अवार्ड समर्पित करने की वजह उनकी पत्नी की मेहनत को बताया है. जडेजा ने उनकी मेहनत को सराहा है.

जडेजा ने पत्नी को अवार्ड समर्पित करते हुए कहा कि मैं यह POTM पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं. वह मेरे पीछे बहुत मेहनत कर रही हैं और उन्होंने पूरे समय मेरा समर्थन किया है. इससे पहले उनकी पत्नी ने भी जडेजा के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की थी उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि 'मैं अपने पति रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन का राजकोट में जश्न मना रही हूं. पहली पारी में उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया और दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. इसके साथ 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी हासिल किया. भारतीय टीम को शानदार जीत की बधाई.

रविंद्र जडेजा का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अपनी पत्नी को समर्पित करना इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ दिन पहले ही उनके पिता अनिरुद्ध सिंह ने उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, जडेजा ने उन आरोपों का स्क्रिप्टिड बताकर इग्नोर करने की बात की थी.

बता दें भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 434 रनों के बड़े अंतर से जीता है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 131, रविंद्र जडेजा ने 112, सरफराज खान ने 61 और दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 214, शुभमन गिल ने 91 औऱ सरफराज खान ने 68 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें : जडेजा ने अपने होम ग्राउंड पर 5 विकेट लेने के बाद बोली बड़ी बात, कहा - ये पिच आसान नहीं है
Last Updated : Feb 19, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details