दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुलदीप यादव हिमाचल में ले रहे हैं खुलकर सांस, धर्मशाला से शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें - भारत बनाम इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 1, 2024, 5:01 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव इन दिनों हिमाचल की वादियों की सैर कर रहे हैं. कुलदीप ने हिमाचल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'सांस लेना आसान'. कुलदीप अपनी इन तस्वीरों से कहना चाह रहे हैं कि हिमाचल की हरियाली से भरी वादियों में इंसान आराम से सांस ले सकता है. भारत के कई राज्यों में प्रदुषण और भारी गर्मी के चलते लोगों का सांस लेना भी काफी मुश्किल हैं.

कुलदीप के द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में वो ब्लैक कलर की जैकेट पहने हुए नजर आ रहे है. इस दौरान उनके सिर पर सर्दी से बचने के लिए कैप लगाया हुआ है. वो आराम से फुर्सत के पल बिताते हुए नजर आ रही है. उन्होंने एक्स पर 4 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो शानदार नजारों के बीच कॉफी का मजा लेते हुए धूप में बैठे हुए हैं.

कुलदीप यादव इन दिनों खेली जा रही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का अंतिम और पांचवा मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाने वाला है. इस सीरीज को भारत जीत चुका है. 4 मैचों के बाद भारतीय टीम 3-1 से अजेय है.

इस सीरीज में कुलदीप ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट चटकाए हैं. वो 3 मैचों की 6 पारियों में 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलवा 3 मैचों की 5 पारियों में 67 रन भी बना चुके हैं. अब कुलदीप के पास धर्मशाला में 7 मार्च से होने वाले पांचवे टेस्ट में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करने का मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें:सचिन, धोनी, रोहित और हार्दिक समेत ये बड़े क्रिकेटर्स अनंत और राधिका की प्री वेडिंग के लिए पहुंचे जामनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details