दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

केएस भरत को फैंस ने उनके होम ग्राउंड में दिया फेयरवेल, ध्रुव जुरैल की लगी लॉटरी - IND vs ENG 2nd Test

KS Bharat भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनको जमकर ट्रोल किया है.

KS Bharat
केएस भरत

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Feb 4, 2024, 4:16 PM IST

विशाखापत्तनम: भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर खेल रहे केएस भरत बल्ले से रन बनाने में लगातार नाकाम साबित हो रहे हैं. जब टीम को उनकी बल्लेबाजी की जरूरत होती है तब वो टीम को निराश करते हैं और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं. भरत को टीम इंडिया में ईशान किशन से ऊपर तरजीह दी गई थी.

भरत अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो टीम इंडिया से उनकी जल्दी ही छुट्टी हो सकती है. भारतीय टीम में ध्रुव जुरैल बतौर दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल हैं. भरत इस प्रदर्शन के बाद जूरैल के पास डेब्यू करना का मौका होगा.

भरत के लगातार लचर प्रदर्शन के बाद बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. कई फैंस ने तो भरत को फेयरवेल देने तक की बात बोली दी है. दरअसल भरत ये मैच अपने होम ग्राउंड में खेल रहे थे. ऐसे में उनसे उम्मीद थी कि वो यहां पर बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने इस मैच में सभी को निराश किया. पहली पारी में 17 रन बनाए और दूसरी पारी में वो केवल 6 रन बना पाए. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनको फैंस ट्रोल कर रहे हैं. वो लगातार 8 पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं.

केएस भरत ने भारत के लिए अब तक 7 मैचों की 12 पारियों में 221 रन बनाए हैं. भरत के नाम अब तक टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक या शतक दर्ज नहीं है. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया है. अब भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड को जल्द से जल्द आउट कर ये मैच अपने नाम करना होगा.

भारत की पहली पारी - 396/10

इंग्लैंड की पहली पारी - 253/10

भारत की दूसरी पारी - 255/10

इंग्लैंड की पहली पारी - 1/0

ये खबर भी पढ़ें :रोहित का टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप शो जारी, सोशल मीडिया पर हुए जमकर ट्रोल
Last Updated : Feb 4, 2024, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details