हैदराबाद :भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर आईसीसी आईसीसी ने फटकार लगाई है. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में बुमराह को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना गया. हालांकि बुमराह ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है. इस वजह से उन पर कोई ओपचारिक सुनवाई की आवश्यक्ता नहीं होगी.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 81वें ओवर में जब ओली पोप रन के लिए दौड रहे थे तब बुमराह ने जानबूझकर ओली पोप के रास्त में कदम रखा. जिससे दोनों के बीच अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ. इसके बाद उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया. इसके बाद आईसीसी ने लेवल एक का उल्लंघन करने के लिए उनको फटकार लगाई.
जसप्रीत बुमराह का 24 महीनों में यह पहला अपराध था. इसलिए उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया. बुमराह पर यह आरोप मैदानी अंपायर पॉल रिफेल और क्रिस गैफनी तीसरे अंपायर मराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने लगाया. लेवल एक के उल्लंघन पर खिलाड़ियों को आधिकारिक फटकार या मैच का पचास फीसदी जुर्माना और एक या दो अवगुण की सजा दी जाती है.
बुमराह को एक डीमेरिट अंक और आधिकारिक फटकार लगाई गई है. बुमराह ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया इसके बाद उन पर सुनवाई की जरूरत नहीं होगी. बता दें जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 2 विकेट वहीं, दूसरी पारी में 4 विकेट झटके. हालांकि, भारतीय टीम यह मैच 28 रन से हार गई.