हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच 25 से 29 जनवरी के बीच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. पहले मैच के शुरू होने में मात्र 3 दिन शेष है. इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम रविवार देर शाम को हैदराबाद पहुंच गई है. बेन स्टोक्स की कमान वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया.
इंग्लैंड टीम का एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम का बुके देकर शानदार तरीके से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से बाहर आते दिखे इंग्लिश खिलाड़ियों के हाथों में बुके दिखे. टीम के कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम भी फुलों का गुलदस्ता हाथ में लिए हुए एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखे. इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी और धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखे गए. सपोर्टिंग स्टाफ के साथ सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से निकलकर टीम बस में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए.
ब्रूक की जगह डैन लॉरेंस
भारत के दौरे से शुरू होने से पहले रविवार को इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रुक ने निजी कारणों के चलते पूरी सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया. ब्रूक की जगह टीम में डैन लॉरेंस को शामिल किया गया है. डैन लॉरेंस ने अभी 11 टेस्ट मैच खेले हैं और 21 पारियों में उन्होंने कुल 551 रन बनाए हैं, उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज हैं.