नई दिल्ली: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है. इस अनुभवी तेज गेंदबाज को हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था. अब विशाखापट्टनम में शुक्रवार (2 फरवरी) से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इन खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है.
इसके साथ ही इंग्लैंड ने वीजा की सम्स्या के चलते पहले टेस्ट मैच में ना खेल पाने वाले पाकिस्तानी मूल के स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर को प्लेइंग 11 में शामिल किया है. उन्होंने टीम में जगह देकर इंग्लैंड ने अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत किया है. शोएब ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. इंग्लैंड को पिछले मैच में एक मैन ऑफ स्पिन गेंदबाज की कमी खली थी जो इस मैच में पूरी हो जाएगी. शोएब को चोटिल स्पिन गेंदबाज जैक लीच की जगह पर टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के बाद जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर को प्लेइंग 11 में शामिल किया है तो वहीं प्लेइंग 11 से बाहर होने वाले दो खिलाड़ी मार्क वुड और जैक लीच हैं. अब वाइजैग की स्पिन पिच पर ये दोनों खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से क्या कमाल दिखा पाते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन
1. जैक क्रॉली
2. बेन डकेट
3. ओली पोप