नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का पास इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच में इतिहास रचने का मौका होगा. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाले हैं. इस मैच में अर्शदीप के पास नंबर एक का ताज अपने नाम करने और विकेटों का शतक लगाने का मौका होगा.
अर्शदीप के पास नंबर 1 का ताज अपने नाम करने का मौका भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने से अर्शदीप सिंह सिर्फ दो विकेट दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच में वह 2 विकेट हासिल करते ही भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
भारत बनाम इंग्लैंड (IANS Photo)
अर्शदीप सिंह के नाम टी20 में 60 मैचों की 60 पारियों में 95 विकेट दर्ज हैं. इस समय वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है. पहले स्थान पर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का कब्जा है. चहल के नाम 80 मैचों की 79 पारियों में 96 विकेट दर्ज हैं. 2 विकेट हासिल करते हुए वह भारत के टी20 क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे.
विकेटों का शतक लगाने वाले बनेंगे पहले भारतीय गेंदबाज अर्शदीप के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में इतिहास रचने का मौका होगा. अर्शदीप भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन सकते हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अर्शदीप को 5 और विकेट चाहिए. इस समय उनके 95 विकेट हैं और वह पांच विकेट और हासिल करने के बाद टी20 में भारत के लिए 100 विकेट पूरे करने वाले और विकेटों शतक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई 2022 में साउथेम्प्टन में अपना टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज थे, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जसप्रीत बुमराह के साथ टीम के प्रमुख बॉलर थे. उनकी शानदार गेंदबाजों ने भारत को वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने में मदद की. अब वह इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में नजर आने वाले हैं.
टी20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज