नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच राजतकोट में खेले गए टेस्ट मुकाबले को भारत ने 434 रन से अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में भारत के यशस्वी बल्लेबाज जायसवाल ने शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया है. उन्होंने 236 गेंदों का सामना करते हुए 214 रन की पारी खेली. जिसमें 14 चौके और 12 छक्के शामिल थे. जायसवाल ने यह पारी 90.68 की स्ट्राइक रेट से खेली.
मैंने पूरे टेस्ट करियर में जितने छक्के लगाए जायसवाल ने एक पारी में लगा दिए : एलिस्टेयर कुक - यशस्वी जायसवाल
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट में जायसवाल ने रिकॉर्डतोड़ छक्के मारे. उन्होंने अपने दोहरे शतक में 12 छक्के लगाए. इस पर एलिस्टेयक कुक ने प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर.........
Published : Feb 19, 2024, 9:51 AM IST
|Updated : Feb 19, 2024, 1:43 PM IST
जायसवाल की पारी के इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक भी मुरीद हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि मैंने अपने टेस्ट करियर में जितने छक्के लगाए हैं जायसवाल ने एक पारी में लगा दिए. बता दें कि कुक ने 291 टेस्ट पारियां खेली है. जिसमें उन्होंने 12472 रन बनाए हैं. उनके नाम टेस्ट करियर में 33 शतक और 576 अर्धशतक हैं. खास बात यह है कि कुक ने अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 11 छक्के लगाए हैं. वहीं वनडे में भी उनके नाम 10 ही छक्के हैं. कुक का टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 294 रन है.
वहीं जायसवाल की बात करें तो उन्होंने उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 13 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है. 13 पारियों में उनके नाम 868 रन हैं. जिसमें 25 छक्के शामिल हैं टेस्ट में जायसवाल का औसत 71.25 का है. जायसवाल ने इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट में भी दोहरा शतक लगाया था. दूसरे टेस्ट में जायसवाल ने 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन बनाए थे. उस पारी में भी उन्होंने 7 छक्के लगाए थे.