धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतकीय पारी खेली. गिल ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दौरान इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक तूफानी छक्का भी लगाया. इस गगनचुबी छक्कों को देखकर मैदान पर मौजूद दर्शकों के साथ-साथ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी हैरान हो गए.
शुभमन गिल ने जेम्स एंडरसन के उड़ाए होश, धर्मशाला में ठोका आसमान चीरता छक्का - IND vs ENG 5th test
धर्मशाला टेस्ट में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और शतक लगाया. इस पारी के दौरान उन्होंने जेम्स एंडरसन को एक बेहतरीन छक्का भी लगाया.
![शुभमन गिल ने जेम्स एंडरसन के उड़ाए होश, धर्मशाला में ठोका आसमान चीरता छक्का Shubman Gill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-03-2024/1200-675-20935181-thumbnail-16x9-h.jpg)
Published : Mar 8, 2024, 2:20 PM IST
गिल ने एंडरसन को मारा धमाकेदार छक्का
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन में भारत के लिए क्रीज पर बल्लेबाजी शुभमन गिल कर रहे थे. तभी इंग्लैंड की ओर से भारत की पारी का 34वां ओवर डालने के लिए जेम्स एंडरसन आए. इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने गिल को डाली. इस लेंथ बॉल पर शुभमन गिल ने कदमों का इस्तेमाल किया और आगे निकलकर एंडरसन के सिर के उपर से शानदार छक्का जड़ दिया. इस छक्के के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी सिर हिलाते हुए नजर आए.
इस मैच में भारत के लिए शुभमन गिल ने शतक लगाया. ये उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक हैं. गिल ने 137 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 150 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों के साथ 110 रनों की पारी खेली. इस मैच की पहली पारी 218 रन बनाए हैं. अब भारत दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट खोकर 372 रन बना लिए हैं. भारत इंग्लैंड से इस सयम 154 रन आगे हैं.